रुद्रपुर, जनवरी 20 -- पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग में कार्यरत एचएस पपोला ने भारतीय छात्रों के लिए भारतीय आंकड़ों पर आधारित शारीरिक दक्षता मानक विकसित कर एक ऐतिहासिक पहल की है। यह देश की कृषि विश्वविद्यालयों में पहली बार शारीरिक क्षमता को वैज्ञानिक रूप से मापने का प्रयास माना जा रहा है। इस शोध की प्रेरणा उन्हें अपनी माँ की सहज लेकिन तर्कपूर्ण सीख से मिली, जिसने यह सोच दी कि वास्तविक विशेषज्ञ वही होता है, जिसका कार्य वैज्ञानिक हो और सामान्य व्यक्ति आसानी से न कर सके। इसी सोच से प्रेरित होकर उन्होंने प्रतियोगिता-आधारित खेल व्यवस्था से आगे बढ़ते हुए फिटनेस का वैज्ञानिक ढांचा तैयार किया। विदेशी मानकों के स्थान पर भारतीय जीवनशैली के अनुरूप विकसित किए गए इन मानकों को यूपीएचएआर शारीरिक दक्...