छपरा, जून 14 -- माँझी। मांझी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को उस समय अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया जब बंजारों की टोली स्टेशन परिसर में आपस में ही भिड़ गई और एक दूसरे के ऊपर पत्थर बाजी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद स्टेशन संचालक मोज़म्मिल हुसैन उर्फ लाल बाबू ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को स्टेशन पर बुलाया तब जाकर मामला शांत हुआ। स्टेशन संचालक ने बताया कि इस स्टेशन परिसर में आर पी एफ पुलिस बल के नही रहने के कारण स्टेशन परिसर में कोई सुरक्षित नहीं हैं। लोगों का कहना है कि बीते कुछ महीनों से स्टेशन परिसर पियक्कड़ों के साथ साथ अपराधियों का भी अड्डा बन गया है। ऐसे में यात्रा करने वाले यात्रियों में दहशत बना रहता है। प्रत्येक दिन रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले ब्यापारियों ने बताया कि उनकी सुरक्षा के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। हत्या के मामलें में...