हाथरस, जनवरी 26 -- हाथरस। शहर के आगरा रोड स्थित डीआरबी इंटर कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे हेल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के रविवार को दो सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबला सीएमओ इलेवन स्टार और महौं पैंथर्स के बीच खेला गया। जिसमें महौं पैंथर्स ने जीत दर्ज की। दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला सीएचसी सिकंदराराऊ और सादाबाद सीएचसी की टीम के बीच खेला गया। जिसमें सादाबाद सीएचसी की टीम ने जीर्त दर्ज की। रविवार को पहला सेमी फाइल मुकाबला सीएमओ इलेवन स्टार और महौं पैंथर्स की टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएमओ इलेवन स्टार की टीम के ओपनर बल्लेबाज आकाश शर्मा की तबाड़तोड़ 48 बोल में 71 रन की पारी के चलते टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 151 रन का लक्ष्य खड़ा किया। महौं पैंथर्स की ओर से सोनू उपाध्याय ने 04 ओवर में 5 रन देकर दो विकेट लिए। ...