महोबा, जून 7 -- अजनर (महोबा), संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड ब्वॉय ने डॉक्टर बनकर इलाज किया और मरीज से रुपये भी ले लिए। रुपये लेते उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो को संज्ञान में लेकर सीएमओ ने जांच कराने की बात कही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजनर में डॉक्टर की कुर्सी पर बैठे गले पर स्टेथोस्कोप (आला) डाले वार्ड ब्वॉय ने मरीज को देखा और पूरी रौब के साथ उसका इलाज किया। यही नहीं, इलाज के बाद उसने मरीज से रुपये भी ले लिए। किसी ने इसका वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायल होते ही हड़कंप मच गया। बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह अवकाश पर थे। उनकी गैरमौजूदगी में वार्ड ब्वॉय ने मरीजों के ...