फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 22 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। खाटू श्याम महोत्सव में रविवार की रात भजन सम्राट कन्हैया मित्तल को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। भजन सम्राट जब भजन सुना रहे थे तो इस बीच भीड़ में युवकों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। हंगामे के बीच मारपीट की नौबत आ गयी। इस बीच जब भजन सम्राट ने शोर शराबा सुना तो उन्होंने शांत रहने के लिए कहा। बोले कि लड़ो नहीं, नहीं तो मै वापस चला जाऊंगा। इस बीच पुलिस युवकों के बीच कहासुनी को देखती रह गयी। कहीं मामला बिगड़ न जाये इसको देखते हुये कार्यकर्ता बीच में पहुंचे और जो युवक आपस में झगड़ रहे थे उन्हें शांत किया। इसके बाद भजन सम्राट को सुनने के लिए श्रोता डटे रहे। दिल्ली की सोनम समता और मुंबई के आशु वर्मा ने भी भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भीड़ भाड़ को देखते हुये यहां सुरक्षा के लिए पुलिस लगायी...