सिद्धार्थ, जनवरी 15 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिला ओलंपिक संघ ने आगामी सिद्धार्थनगर महोत्सव के दौरान आयोजित की जा रही खेल प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, फुटबॉल और बैडमिंटन को भी शामिल किए जाने की मांग की है। संघ के जिला महासचिव मो. इब्राहिम ने डीएम को पत्र भेजकर मांग की है। पत्र में बताया है कि जनपद स्थापना दिवस के अवसर पर 28 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित होने वाले सिद्धार्थनगर महोत्सव में कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल जैसी खेल प्रतियोगिताएं तो रखी गई हैं, लेकिन एथलेटिक्स, फुटबॉल और बैडमिंटन जैसे प्रमुख खेलों को अब तक शामिल नहीं किया गया है, जबकि जिले में इन खेलों के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं। जिला ओलंपिक संघ ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष आयोजित महोत्सव में एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने ...