अलीगढ़, जनवरी 10 -- अलीगढ़। श्री महेश्वर इंटर कॉलेज सासनी गेट की नवनिर्वाचित प्रबंध समिति शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया। प्रबंधक अरुण कुमार गुप्ता एवं अध्यक्ष रवि राठी एवं उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र लद्ददड व शिवांग वेंकटेस कोषाध्यक्ष ने विद्यालय जाकर प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा के समक्ष कार्यभार ग्रहण किया। संथापक स्व. तोता राम विद्यार्थी को माल्यार्पण करने के उपरांत समस्त स्टाफ को आश्वत किया कि नवप्रबंधसमिति विद्यालय हित के लिये बिना किसी दुर्भावना या पक्षपात के सत्य एवं निष्ठा से कार्य करेगी। विद्यालय के लिये किसी भी संसाधन की आवश्यकता होगी वह अपने स्तर से उपलब्ध कराएगी। विद्यालय को अपने पुराने वैभव पर पहुंचाने के लिये सतत प्रयास करेगी। इस अवसर पर प्रबंध कारणी के सदस्यों सहित विद्यालय के पुराने अध्यापक गण डा. दिनेश चन्द्र पचौरी, डा. शम्भ...