जमशेदपुर, दिसम्बर 28 -- शहर की धार्मिक संस्था श्री श्याम गुणगान बाल मंडल, जुगसलाई की ओर से दो दिवसीय 18वां शरद ऋतु महोत्सव 29 और 30 दिसंबर को महेश्वरी मंडल परिसर, जुगसलाई में धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार को महेश्वरी मंडल जुगसलाई में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंडल की महिला सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र धूत और सचिव नीरज शर्मा ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन 29 दिसंबर, सोमवार को दोपहर 2.31 बजे विशाल निशान यात्रा महेश्वरी मंडल परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए बैकुंठ धाम सात मंदिर पहुंचेगी। निशान यात्रा का मुख्य आकर्षण बाबा श्याम की पालकी, मनमोहक झांकियां, बैंड-बाजा, 351 निशान और धमाल की अमृत वर्षा होगी। दूसरे दिन 30 दिसंबर, मंगलवार को भजनों की अमृत वर्षा के लिए र...