कटिहार, दिसम्बर 21 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि स्वदेशी जागरण मंच द्वारा संस्कृति उत्सव, स्वदेशी मेला का शुभारंभ शनिवार को किया गया। सेवानिवृत प्राचार्य प्रो. एसन कर्ण, आरएसएस के प्रांत कार्यवाह अभय कुमार गर्ग व मंच के क्षेत्रीय संगठक अजय उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। स्वदेशी मेला में देशी उत्पाद व स्थानीय स्तर पर उत्पादित सामग्री व सामान का स्टाल लगाया गया। मंच के क्षेत्रीय संगठक ने कहा कि इस मेला का उद्देश्य लोगों को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने को लेकर जागरूक व प्रेरित करना है। सेवानिवृत प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि स्वदेशी जागरण मंच अपने स्थापना काल से ही स्वदेशी का बिगुल बजा रहा है। स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करने से स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मिलता है। इससे देश की अर्थ व्यवस्था में भी मजबूती आती है। स्वदेशी जा...