पाकुड़, जनवरी 23 -- महेशपुर, एक संवाददाता। विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना शुक्रवार को महेशपुर प्रखंड क्षेत्र में पुरे विधि-विधान व हर्षोल्लास के साथ की गई। शिक्षण संस्थानों सहित अलग-अलग क्लबों के द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर पुरोहित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई। प्रखंड मुख्यालय के शारदा बालक संघ, नवयुवक संघ, मिलोनी क्लब, मां सिंहवाहिनी कल्ब छात्रावास परिसर सहित अन्य क्लबों में भव्य पूजा पंडाल और सरस्वती मां की आकर्षक प्रतिमा तथा दर्शनीय प्रकाश सज्जा की व्यवस्था की गई है। सरस्वती पूजा को लेकर छोटे बच्चे-बच्चियों में खासा उत्साह का माहौल है। पूजा पंडालों में बज रहे मां सरस्वती की भक्ति वंदना के गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। फोटो संख्...