पाकुड़, जून 6 -- महेशपुर। बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में झामुमो, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रुप से किसी बूथ का बदलाव करने से संबंधित विषय पर चर्चा की गई। साथ ही किसी बूथ में 12 सौ से अधिक मतदाता हैं तो वैसे बूथों (मतदान केंद्रों) में बदलाव करने तथा सभी राजनीतिक दलों के द्वारा बूथ लेवेल एजेंट की सूची कार्यालय में जमा करने से संबंधित विषय के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, बीएलओ पर्यवेक्षक व कंप्यूटर ऑपरेटर भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...