पाकुड़, जून 6 -- महेशपुर। महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आम उत्सव सह बागवानी मेले का आयोजन किया गया। मेले में कई पंचायतों के आम उत्पादक किसान सहित स्वयं सहायता समूह के दीदी मेले में पहुंचकर मेले को सफल बनाया। मेले का शुभारंभ प्रखंड उप प्रमुख नसीमा खातुन, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल अदूद, बीपीओ रिजवान फारूकी, बीपीएम जेएसएलपीएस उज्जवल रविदास, एफटीसी बिपिन मंडल, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, मुखियागण, पंचायत सचिव, रोज़गार सेवक ने मेले का उद्घाटन किया। स्थानीय कृषकों एवं महिला समुह को बढ़ावा देने और महिला सशक्तिकरण को बल देने के उद्देश्य से अलग-अलग पंचायत से पहुंची महिलाओं ने बागानों से उत्पन्न आम्रपाली, मल्लिका, हिम सागर, अल्फानसी, सिंदूरी, बम्बईया, लंगड़ा मालद...