लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- महेशपुर। महेशपुर गन्ना केंद्र से जुड़े दर्जनों किसान गन्ना समिति गोला के सचिव से मिलकर महेशपुर गन्ना सेंटर को पूर्व की भांति गोला चीनी मिल से ही जोड़ने की मांग को लेकर एक पत्र सौपा। किसानों का कहना है कि गोला मिल में समय से पर्चियां मिल जाती हैं। पर्ची मिलने के कारण गन्ने की आपूर्ति भी सुचारू रूप से हो जाती है। जिससे उन्हें अपने खेत समय से खाली करने का अवसर मिल जाता है। खेत खाली हो जाने के कारण किसान गेहूं, लाही जैसी रबी फसलों की बुवाई समय पर कर लेते हैं। फसलों के होने से अतिरिक्त आमदनी भी हो जाती है। किसानों का कहना है कि गोला मिल की पेराई क्षमता भी अधिक है। जिससे गन्ना बिना देरी के तौल हो जाता है। पर्चियों के वितरण में पारदर्शिता और समयबद्धता गोला मिल की बड़ी विशेषता है। किसानों ने सचिव को एक दर्जनों किसानों का...