खगडि़या, अक्टूबर 12 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि पिछले दो दिनों में महेशखूंट थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में दो साइकिल सवार की मौत हो गई। शनिवार को थाना खेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी 60 वर्षीय वालेश्वर यादव की मौत हो गई। वही इससे पहले गत 10 अक्टूबर को एनएच 31 चैधा बन्नी के पास ट्रक की चपेट में आने से चंडी टोल निवासी चन्द्रदेव सिंह के 50 वर्षीय पुत्र नन्दलाल सिंह की मौत हो गई थी। शनिवार को जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आने से मदारपुर पंचायत के गोविन्दपुर निवासी वालेश्वर यादव व चंडी टोल निवासी नन्दलाल सिंह की मौत ने आसपास के लोगों को झकझोर दिया। लगातार हो रही घटनाओं से साइकिल सवारों में भी हड़कंप मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...