खगडि़या, दिसम्बर 24 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि महेशखूंट में जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। अतिक्रमण हाल में ही हटाए जाने के बाद भी रूक-रुककर जाम की समस्या उत्पन्न होते रहती है। पिछले एक दशक से भी अधिक समय से लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। एक तो सरकारी बस स्टैंड बदहाल है। वही दूसरी ओर एनएच की जमीन अतिक्रमित है। जिससे लोगों को नित्य जाम की समस्या से जूझने की मजबूरी बनी हुई है। इस समस्या के समाधान नहंी होने से लोग खासा आक्रोशित हो रहे हैं। वही आंदोलन का भी मन बना रहे हैं। जिससे जाम की समस्या से स्थायी मुक्ति मिल सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि महेशखूंट मे जाम की समस्या मुख्य रूप से अनियोजित पार्किंग और सड़क पर वाहनों के खड़ा करने से आवागमन में परेशानी हो रही है। यातायात पुलिस की स्थायी तैनाती की मांग: उल्लेखनीय है कि महेशखूंट में दो एनएच ग...