खगडि़या, दिसम्बर 27 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि एनएच 31 गढ़मोहनी ढाला के पास एक जुगाड़ गाड़ी पेड़ से टकराने पर चालक की मौत शनिवार को हो गई। गाड़ी पसराहा से महेशखूंट की ओर आ रही थी। चालक की संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे पेड़ से जुगाड़ टकरा गई। जिसमें चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के हुगली थाना जाहिपारा सीतापुर गांव निवासी बिन्दुफुर्सत मलिक के 55 वर्षीय पुत्र राम फुर्सत मलिक के रूप में की गई। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही महेशखूंट पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जुगाड़ गाड़ी बंगाल से दरभंगा जा रही थी। रास्ते में ही दुर्घटना हो गई और चालक की मौत हो गई। पुलिस ने जुगाड़ गाड़ी को जब्त कर लिया। इधर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया गया है...