कौशाम्बी, जनवरी 25 -- उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के महेवाघाट थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह और एसओजी प्रभारी विनय सिंह को पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने प्रशंसा पत्र व सिल्वर मेडल दिया। दोनों अफसरों को गणतंत्र दिवस पर एसपी राजेश कुमार मेडल देकर सम्मानित करेंगे। इस कामयाबी पर भी पूरा महकमा इतराता रहा। गौरतलब है कि निरीक्षक संजय कुमार तिवारी, कड़ा धाम थाना प्रभारी त्रिलोकीनाथ पांडेय, उप निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह, अवधेश शुक्ला व मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस हरिशंकर सिंह यादव तथा राजकुमार चौबे को भी पदक दिया जाएगा। निरीक्षक संजय तिवारी को छोड़कर बाकी सभी ने अति उत्कृष्ट कार्य किया है। इसलिए उनको अति उत्कृष्ट सेवा पदक दिया जाएगा। वहीं, इंस्पेक्टर संजय तिवारी को उत्कृष्ट सेवा पदक ही मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...