देवरिया, सितम्बर 16 -- मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा पखवारा के तहत बुधवार को कार्यक्रम कायोजित किया जायेगा। जिसमें रक्तदान शिविर के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण किया जायेगा। जिसको लेकर डीएम दिव्या मित्तल ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थली का निरीक्षण करते हुए चाक-चौबंद व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। हालांकि कार्यक्रम स्थली पर अस्पताल परिसर की टूटी सड़कों व गड्ढों में भरे पानी पर किसी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ी। मंगलवार को दोपहर बाद डीएम दिव्या मित्तल लाव-लश्कर के साथ महेन पीएचसी पर पहुंची। जहां उन्होंने भाजपा सरकार की ओर से आयोजित किए जाने वाले सेवा पखवारा कार्यक्रम स्थली का निरीक्षण किया। आननफानन में परिसर के दीवारों की रंगाई-पुताई के अलावा चाक-चौबंद व्यवस्था शुरु कर दिया...