नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- महेंद्र सिंह धोनी 44 साल से ऊपर के हो चुके हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए 5 साल से ज्यादा वक्त बीत गए हैं। इसके बाद भी वह लगातार आईपीएल में खेलते दिखते हैं। पिछले कुछ साल से हर आईपीएल सीजन से पहले ये सवाल उठता ही उठता है कि धोनी इस बार खेलेंगे या नहीं। सीजन जब शुरू होता है तो वह उसमें खेलते दिखते हैं। 2026 के सीजन को लेकर भी यही सवाल है। अब उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा है कि धोनी आईपीएल से संन्यास नहीं लेने जा रहे। प्रोवोक लाइफस्टाइल ने यूट्यूब पर विश्वनाथन का एक रिकॉर्डेड वीडियो शेयर किया जिसमें एक बच्चा पूछता है कि क्या धोनी रिटायर होने जा रहे हैं? इसके जवाब में विश्वनाथन कहते हैं- नहीं, धोनी रिटायर नहीं होने जा रहे। बच्चा फिर पूछता है कि वह कब रिटायर होंगे...