गिरडीह, जनवरी 16 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के शहीद विधायक महेन्द्र सिंह का 21वां शहादत दिवस आज है। मौके पर भाकपा माले के द्वारा बगोदर बस स्टैंड में विशाल जन संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। शहादत दिवस को लेकर महेंद्र सिंह के पैतृक गांव खंभरा, बगोदर बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों को लाल झंडे से पाट दिया गया है। बगोदर बाजार, सरिया रोड एवं बगोदर बस स्टैंड परिसर को लाल झंडे से पाट दिया गया है। बगोदर बस स्टैंड में जन संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा। जन संकल्प सभा में मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले के महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य उपस्थित होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने बताया कि देश में लोकतंत्र एवं न्याय के लिए और फासीवादी हमलों के खिलाफ संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्...