पूर्णिया, जून 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधायक विजय खेमका ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जिले की विधि-व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। विधायक ने कानून-व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावशाली बनाने पर जोर देने को कहा। पुलिस अधीक्षक से जिले के सभी थानों में पारदर्शिता के साथ त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ उन्होंने यह भी कहा कि थाना स्तर पर कार्यप्रणाली की नियमित समीक्षा की जाए और वरीय पदाधिकारी स्वयं निरीक्षण करें। प्रत्येक थाने में थाना प्रभारी और संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जाएं, ताकि आमजन को संपर्क में सुविधा हो। थाना में आने वाले हर आवेदक की बात को सक्रियता से अधिकारी सुने और उसपर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करे। विधायक ने 'डायल 112' सेवा को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल देते हुए पुलिस गश्ती को द...