सोनभद्र, जनवरी 15 -- महुली। दुद्धी तहसील के महुली गांव स्थित खेल मैदान पर 18 जनवरी से शुरू होने वाले अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारियां जोरों पर हैं। राजा बरियार शाह फुटबॉल कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों ने खुद कमर कस ली है। खेल मैदान की सफाई, लाइनिंग और अन्य आवश्यक कार्य खिलाड़ी ही कर रहे हैं, जिससे आयोजन को भव्य रूप देने की कोशिश हो रही है। यह टूर्नामेंट स्थानीय स्तर पर खेलप्रेमियों के बीच उत्साह बढ़ा रहा है। राजा बरियार शाह फुटबॉल कमेटी के अध्यक्ष अरविंद जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश सहित कुल 16 से अधिक टीमें भाग लेंगी। फाइनल मैच 25 जनवरी को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...