मऊ, अगस्त 23 -- दोहरीघाट। सरयू नदी के जलस्तर में बीते 96 घंटे से स्थिर बना हुआ है। जलस्तर में न तो वृद्धि हो रही है या न घटाव। नदी का जलस्तर इस समय खतरा बिंदु 69.90 मीटर से 30 सेमी नीचे बह रही है, लेकिन बीते दो दिन शांत रहने के बाद शुक्रवार देर रात से लहरों में उफान आ गया है। उफनती लहरें तटवर्ती क्षेत्रों में टकरा कर भयंकर गर्जना कर रही है, जिसे सुन लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। इस समय महुला-गढ़वल सहित अन्य बंधों पर नदी का दबाव बढ़ता जा रहा है। वहीं, कस्बे के जानकी घाट पर नदी का उफान तेज हो गया है, जबकि मुक्तिधाम के पास बैकरोलिंग तेज होने से ऐतिहासिक धरोहरों पर खतरा मंडरा रहा है, जिससे नगरवासियों में भय व्याप्त है। उधर, तटवर्ती क्षेत्रों के गांवों के ग्रामीण अब भी बाढ़ की आशंका से सहमे हुए हैं। सरयू नदी के जलस्तर पर नजर डाले तो बीते सोम...