धनबाद, जनवरी 25 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा बाजार स्थित ब्रह्मबाबा मंदिर परिसर में सरस्वती पूजा के दूसरे दिन शनिवार को लगने वाले मेले को लेकर पदुगोड़ा गांव के दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना की सूचना पर महुदा पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाना लाया। बताया जाता है कि ब्रह्मबाबा मंदिर और मेला संचालन में वर्चस्व को लेकर गांव की दो कमेटियों के बीच विवाद चल रहा था। ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर परिसर पदुगोड़ा गांव का ग्राम स्थल है, जहां मेला पूरे गांव की समिति द्वारा वर्षों से आयोजित किया जाता रहा है। इसी बीच गांव के एक व्यक्ति द्वारा गुपचुप तरीके से कुछ लोगों के हस्ताक्षर लेकर ट्रस्ट का गठन कर लिया गया और वर्षों से मेला व मंदिर से जुड़ी राशि की उगाही अकेले ही की जा रही थी, जिसका कोई हिसाब गांव को नहीं...