धनबाद, जनवरी 6 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा बाजार के मिनी मार्केट स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में शनिवार की रात हुई चोरी के मामले में सोमवार को महुदा पुलिस के साथ प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी अंकित सिन्हा पुन: घटनास्थल पर गए एवं दुकानदार से कई आवश्यक जानकारी ली एवं पूरे दुकान का निरीक्षण किया। साथ ही बाजार में लगे कई सीसीटीवी का फुटेज को खंगाला। जिस तत्परता के साथ घटना की छानबीन की जा रही है, इससे लगता है कि मामले का शीघ्र ही उदभेदन कर लिया जाएगा। घटना के छानबीन में प्रशिक्षु आईपीएस अंकित सिन्हा के साथ महुदा इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, महुदा थाना प्रभारी ललित रंजन भगत, एसआई कमलेश सिंह सहित थाना के कई अधिकारी लगातार लगे हुए हैं। इस मामले में केश संख्या 1/26 धारा 334 (1)/303 (2) बीएनएस के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान...