धनबाद, दिसम्बर 18 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा इंटर कॉलेज के बर्खास्त कर्मियों का धरना गुरुवार को दसवें दिन भी जारी रहा। गुरुवार संध्या धनबाद एसडीएम के प्रतिनिधि एवं बाघमारा सीओ गिरिजानंद किस्कू धरनास्थल पर पहुंचे और दोनों बर्खास्त कर्मियों की बर्खास्तगी वापस लेने से संबंधित पत्र दिया। पत्र पढ़ते ही आंदोलनकारी आक्रोशित हो गए और धरना समाप्त करने से इंकार कर दिया। आंदोलनकारियों का कहना था कि पत्र में अस्थायी शब्द का प्रयोग किया गया है, जो सरासर गलत है। जब तक यह शब्द पत्र से हटाया नहीं जाता, तब तक वे पत्र स्वीकार नहीं करेंगे। इस दौरान गरमागरम बहस भी हुई। काफी समझाने के बावजूद सहमति नहीं बनने पर सीओ वापस लौट गए। इस संबंध में अधिवक्ता निर्मल कुमार रवानी ने कॉलेज प्रबंधन और प्रशासन पर गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने सचिव पर गंभीर आरोप लगाते ह...