मिर्जापुर, जनवरी 14 -- हलिया। क्षेत्र के भटवारी गांव के मैदान पर आयोजित 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को खेले गए फाइनल मैच में महुगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हथेड़ा को 17 रनों के अंतर से रौंदते हुए ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। महुगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बारह ओवर में कुल 163 रन बनाए। जबाब में रनों का पीछा करने उतरी हथेड़ा की टीम नौ ओवर में 95 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस प्रकार महुगढ़ की टीम 71 रनों से मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमाया लिया। फाइनल मैच के विजेता टीम को मुख्य अतिथि सपा नेत्री कीर्ति कोल टीम के कप्तान को पंद्रह हजार व ट्राफी व उप विजेता टीम के कैप्टन को साढ़े सात हजार रुपये एवं ट्राफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। मैच के अम्पायर की भूमि रोहित सिंह व शेष बहादुर सिंह ने निभाई। इस दौरा...