मधेपुरा, जनवरी 24 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। पुलिस को साढ़े सोलह लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा। आरोपी राजकुमार मंडल सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के विशनपुर वार्ड 5 का रहने वाला है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दिन में गश्ती के दौरान स्प्लेंडर प्लस बाइक पर सवार एक व्यक्ति पर नजर पड़ी। पुलिस वाहन को देख कर वह बाइक घुमा कर भागना चाहा। पुलिस बलों के सहयोग से उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। इस बीच कई राहगीर वहां जमा हो गए। लोगों की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में बाइक के लेग गार्ड में टंगे झोले और डिक्की से पॉलीथिन की थैलियों में बंद तकरीबन साढ़े सोलह लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। आरोपी का बाइक जब्त कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...