नई दिल्ली, जून 8 -- राजनीति में अपने तीखे तेवरों के लिए जानी जाने वाली तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। बर्लिन में शादी के बाद महुआ मोइत्रा और उनके पति बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों फेमस बॉलीवुड सॉन्ग 'रात के हमसफर' गाने पर बेहद रोमांटिक अंदाज़ में डांस करते नजर आ रहे हैं। मैचिंग आउटफिट्स में एक-दूसरे की बाहों में खोए इस कपल की केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया है। महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने 30 मई को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में शादी की थी। इस खास मौके पर दोनों का एक रोमांटिक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। महुआ मोइत्रा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्लिप शेयर की, जिसमें वो और पिनाकी मिश्रा बॉलीवुड के क्लासिक गाने...