हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- महुआ, एक संवाददाता। क्रिसमस-डे के साथ महुआ में गुरुवार को तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस मौके पर सनातन धर्मावलंवियों ने नहा धोकर माता तुलसी की पूजन किया और अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए संकल्प लिया। महुआ के गद्दोपुर,बिशनपुर, मधौल, फुलवरिया, कढ़निया, हरपुर, हुसैनीपुर, शंकरपुर, मोहनपुर, कन्हौली, धनराज, बरियारपुर, नारायणपुर, मुकुंदपुर, सिंघाड़ा, गोविंदपुर, सरसई, पताढ़, डुमरी, कल्याणपुर, अब्दुलपुर, पहाड़पुर, गोरीगामा सहित विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। इस दिवस पर महिलाओं ने तुलसी माता की पूजन कर उनकी आरती उतारी। फूल, फल चढ़ा कर उनसे आशीर्वचन लिए। यहां पर लोगों ने कहा कि अपनी संस्कृति को बचाए रखना हम सबका कर्तव्य है। खासकर हिंदू परिषद, सनातन धर्म, स्वयंसेवक संघ...