हाजीपुर, जनवरी 14 -- महुआ। नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला महुआ में 17 जनवरी को लगेगा। यहां महुआ और चेहराकलां प्रखंड के युवा अपना रोजगार के लिए आवेदन कर सकेंगे। बुधवार को बताया गया कि यह मेला पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर अपराह्न 4 बजे तक चलेगा। यह मेला नियोजन आपके द्वार नीति के तहत लगाया जाएगा। जिसमें निजी क्षेत्र के अभ्यर्थियों का प्रारंभिक रूप से स्थल पर ही चयन किया जाएगा। वही यह मेला 16 जनवरी को अनुमंडल के पातेपुर प्रखंड कार्यालय, 19 को जंदाहा, 27 जनवरी को राजापाकर, 31 जनवरी को गोरौल कार्यालय पर लगेगा। इस मेल में विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनियां अभ्यर्थियों का स्थल चयन कर नियुक्ति करेंगे। महुआ में खूब हुई मटका दही की बिक्री महुआ। मकर संक्रांति पर मटका दही की बिक्री जमकर हुई। यहां इस बार डेयरी के द्वारा मटका दही बाजार में उतारा गया था।...