हाजीपुर, अगस्त 28 -- महुआ, एक संवाददाता श्री गणेश चतुर्थी पर बुधवार को महुआ के दो जगहों पर गणपति पूजन के साथ मेला शुरू हो गया। यहां महुआ के कालीघाट और कन्हौली बुनियादी विद्यालय परिसर में गणपति बप्पा पूजन के साथ उनका पट खोल दिया गया। इसके बाद उनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महुआ के कालीघाट पर गणपति की विशाल प्रतिमा बैठाई गई है। बड़ा सा मेला भी लग गया है। यहां श्रद्धालुओं के लिए बैठने और विश्राम करने के लिए भी व्यवस्था की गई है। गणपति की पंडाल और गुंबद को आकर्षक रूप से सजाया गया है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद में लड्डू दिए जा रहे हैं। यहां श्री गणेश महोत्सव 11 दिनों तक चलेगा। इधर कन्हौली के बुनियादी विद्यालय परिसर में भी गणपति बप्पा की विशाल प्रतिमा का पट खोला गया। जहां पर पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहा...