हाजीपुर, दिसम्बर 28 -- सुदूर इलाके में शिक्षा का मशाल जलाकर बड़ा उपलब्धि करने वाले लक्ष्मी नारायण सिंह को शिक्षकेतर कर्मियों ने किया याद महुआ के एनएन कॉलेज सिंघाड़ा में पूर्व सचिव लक्ष्मी नारायण सिंह की मनी 8वीं पुण्यतिथि महुआ,एक संवाददाता। निरसू नारायण कॉलेज सिंघाड़ा के पूर्व सचिव स्व लक्ष्मी नारायण सिंह की 8वीं पुण्यतिथि शनिवार को श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को साझा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य प्रो डॉ धर्मेंद्र चौधरी तथा संचालन अनुज कुमार सिंह ने करते हुए स्व सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए विषय प्रवेश कराया। वही मुख्य रूप से उपस्थित विज्ञान स्वरूप सिंह और रालोजपा नेता प्रमोद सिंह ने कहा कि लक्ष्मी बाबू सुदूर इलाके...