रामगढ़, जुलाई 8 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। कुजू के महुआ टुंगरी में हुए खान हादसे ने जहां चार लोगों की जान ले ली, वहीं इस घटना के बाद उत्पन्न हालात ने प्रशासनिक और सीसीएल प्रबंधन की असफलता को भी उजागर कर दिया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने शवों को सीसीएल करमा परियोजना कार्यालय के समक्ष रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। भीड़ का आक्रोश इतना अधिक था कि पुलिस प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन मूकदर्शक बना रहा। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी और सीसीएल के प्रतिनिधि प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन गुस्साई भीड़ ने किसी की नहीं सुनी। मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी अड़े रहे, कई दौर की वार्ता की कोशिश भी विफल रही। किसी भी तरह की बल प्रयोग की स्थिति न बन जाए, इस डर से पुलिस भी संयम बरतती रही। प्रबंधन की ओर से स्पष्ट दिशा-निर्देश न...