हाजीपुर, जनवरी 14 -- महुआ, एक संवाददाता बेटी का इलाज कराने के लिए गए और इधर, खाली घर देखकर चोरों ने कर दिया अपना हाथ साफ। चोरी की घटना को अंजाम चोरों ने मंगलवार की रात महुआ थाने के परसौनिया में दिया। बुधवार को जब घर के लोग अस्पताल से घर पहुंचे तो टूटा ताला और सामान बिखरा देख दंग रह गए। चोरी उक्त गांव के वार्ड संख्या 03 निवासी अलमुद्दीन के घर में हुई। सकीना खातून ने बताया कि वह अपनी पुत्री को इलाज करने के लिए अस्पताल लेकर गई थी। वहां रात अधिक हो जाने के कारण घर नहीं लौटी। इधर, बुधवार को जब घर पहुंची तो टूटा ताला और बिखरा सामान देख सन्न रह गई। चोर घर के पेटी, बक्सा, अलमीरा तोड़कर उसमें रखे गहने, नगदी और कीमती कपड़े ले गए। वहीं पानी चलाने वाला मोटर भी चोर खोल लिए। भुक्तभोगी के अनुसार घर से करीब 10 लाख के सामान की चोरी हुई है। इस घटना की सूचन...