मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों की सुरक्षा व सुविधा को लेकर शनिवार से विशेष ट्रैफिक व्यवस्था पर अमल शुरू हो गया। इसके तहत सावन में हर सप्ताह मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलने पर शनिवार शाम चार बजे से सोमवार दोपहर दो बजे तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। इस दौरान लालगंज व सरैया होकर आवाजाही होगी। पटना की ओर जाने वाले सभी वाहन भगवानपुर चौक से खबड़ा मंदिर व भीखनपुर मोड़ होकर कच्ची पक्की चौक, काजीइंडा, महुआ, हाजीपुर के रास्ते निकलेंगे। वहीं, समस्तीपुर और बरौनी की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन रामदयालु से ऊपरी पुल से होगा। समस्तीपुर या बरौनी से आने वाले वाहन सीधे भगवानपुर चौक की तरफ जाएंगे। दरभंगा व सीतामढ़ी से आने वाले वाहनों का परिचालन एनएच 28 या दादर पुल व बैरिया होते हुए होगा। बदले हुए ट्रैफिक...