बोकारो, सितम्बर 17 -- महुआर स्थित अकलू स्मृति भवन में विस्थापितों व अप्रेंटिस संघ की बुधवार को अहम बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा विस्थापित युवा प्रेम महतो की मौत की जांच को आगे बढ़ाने के आदेश का स्वागत किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा विस्थापित समुदाय न्यायालय से यह अपेक्षा करता है कि जांच को निश्चित समय सीमा में निष्पक्ष रूप से पूरा किया जाए, ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। उन्होंने कहा अगर ऐसा हुआ तो न केवल पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा, बल्कि न्यायपालिका पर आम जनता का विश्वास और भी मजबूत होगा। इस मौके पर अजय कुमार ने कहा विस्थापित समाज न्यायालय के इस कदम के लिए आभारी है और उम्मीद करता है कि प्रशासन को जल्द से जल्द सख्त निर्देश दिए जाएंगे। बैठक में चंद्रकांत कुशवाहा, प्रदीप सोरेन, नारायण महतो,अशोक महतो...