गंगापार, जनवरी 21 -- भारतगंज कस्बे से सटे महुआरीखुर्द ग्राम पंचायत के मतदाता सूची का का सघन परीक्षण कर कस्बा व ग्राम पंचायत दोनों स्थानों का लाभ लेने वाले मतदाताओं पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। जानकारी एडीओ पंचायत अरुण यादव ने दी कि शिकायत मिली है कि भारतगंज कस्बे से सटे महुआरीखुर्द ग्राम पंचायत में तमाम ऐसे मतदाता हैं, जो महुआरीखुर्द और नगर पंचायत भारतगंज दोनों स्थानों पर मतदाता सूची में दर्ज हैं। ऐसे मतदाता ग्राम पंचायत व नगर पंचायत दोनों जगहों से सरकारी लाभ भी लेते हैं। शिकायत है कि आधार कार्ड में छेड़छाड़ करके नाम में आंशिक परिवर्तन कर तमाम लोग दोनों स्थानों पर मतदाता हैं। पुष्टि के लिए नगर पंचायत व ग्राम पंचायत दोनों स्थानों के मतदाता सूची का सघन परीक्षण करने के लिए मातहतों को निर्देश दिया गया है। शिकायत सही पाये जाने पर दोषियों के खिल...