लातेहार, अक्टूबर 29 -- चंदवा प्रतिनिधि। महापर्व छठ के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के जमीरा पंचायत के महुआमिलान बगीचा में पारंपरिक जतरा मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पाहन अर्जुन मुंडा ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की। तत्पश्चात मुख्य अतिथि झामुमो जिला उपाध्यक्ष सितमोहन मुंडा, अन्नपूर्णा बीज भंडार के प्रो़ अंकित कुमार, ग्राम प्रधान अर्जुन मुंडा, कमलेश कुमार और गौरव दुबे सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जतरा समिति के सदस्यों ने अतिथियों को अंगवस्त्र और बैच लगाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सितमोहन मुंडा ने कहा कि जतरा मेला झारखंड की संस्कृति की अनमोल धरोहर है, जो नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का कार्य करता है। वहीं अंकित कुमार ने कहा कि छठ महापर्व समाज में समानता, एकता और सौहार्द...