लातेहार, दिसम्बर 21 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। महुआडांड़ पारिश में क्रिसमस गैदरिंग बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मिस्सा पूजा से की गयी। मुख्य अनुष्ठानकर्ता फादर सुरेश ने अपने सन्देश में येसु मसीह के जन्म के महत्व को बताया। उन्‍होने कहा कि प्रभु यीशू स्वर्ग से शान्ति प्रेम दया और क्षमा लेकर आए। खुशी और शान्ति सारे मानव जाति के लिए था। मिस्सा पूजा के बाद रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वागत गान गांव बरटोली,नाच महिला संघ, क्रिसमस डांस संत जेवियर्स स्कूल रामपूर, के साथ कैथोलिक संघ, हॉली क्रास की सिस्टर बहनें , छात्रावास के बच्चों सामुहिक नृत्‍य व गीत प्रस्‍तुत किया। फादर ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। यह केवल एक धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि प्रेम, शांति और भाईचारे का संदे...