लातेहार, सितम्बर 22 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड में गुरुवार को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हो गया। दुर्गा पूजा को लेकर महुआडांड़ , रामपुर, राजडंडा, बोहटा, बराही, नेतरहाट, हामी, व चटकपुर में संबंधित ग्राम के पूजा समितियों के द्वारा मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित कर विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की जा रही है। महुआडांड़ स्थित दुर्गा बाड़ी परिसर में कलश स्थापना के साथ ही पाठ प्रारंभ हो गया है। पंडित सर्वेश पाठक ने बताया कि षष्ठी को बेलवरण, सप्तमी को प्राण प्रतिष्ठा, महाअष्टमी को दीप दान, नवमी, दशमी को हवन और एकादशी को शोभायात्रा निकाल कर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। महुआडांड़ में कार्यक्रम को सफल बनाने में हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...