लातेहार, सितम्बर 20 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को मिशन वात्सल्य अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना को लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण इकाई लातेहार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ संतोष बैठा ने किया। स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन के साथ बच्चों को बाल कल्याण समिति द्वारा सीएनसीपी घोषित किया जाता है। इसके आलोक में महुआडांड़ प्रखंड लातेहार से दूर होने के कारण माता एवं बच्चों को बाल कल्याण समिति लातेहार आने में कठिनाई उत्पन्न होती हैं। इसके लिए बाल कल्याण समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बाल कल्याण समिति के समक्ष लगभग 25 बच्चों को प्रस्तुत कराया गया। इस योजना के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के ऐसे बच्चों को चिन्हित क...