लातेहार, जनवरी 23 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर महुआडांड़ प्रखण्ड सभागार में एसडीएम बिपिन कुमार दुबे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर आवासीय विद्यालय के स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। एसडीएम बिपिन कुमार दुबे ने बैठक में कहा कि हाल ही में ओरसा घाटी में हुई सड़क दुर्घटना के दौरान जिन लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों की मदद की, उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा। उन्होने कहा गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन है। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया तथा सुरक्षा, स्वच्छत...