लातेहार, अक्टूबर 27 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम लुरगुमी कला में रविवार को तामिरे मस्जिद का कार्य कुछ दिन पहले शुरूआत किया गया था। वहीं रविवार को मस्जिद के छत्त की ढलाई का कार्य सुबह सात बजे से ही प्रारंभ कर दिया गया। इसके लिए लुरगुमी कला के अंजुमन कमिटी ने सभी को दावत देकर मस्जिद के ढलाई में आने की गुजारिश की गई थी। जिसके बाद सुबह से ही महुआडांड़ समेत अन्य स्थानों से लोगों का आना प्रारंभ हो गया और अपने हैसियत के मुताबिक चन्दा दिया। किसी ने पैसा दिया तो कोई सोना चांदी के जेवर देकर अपना हिस्सा मस्जिद के तामिरी काम में लिया। बहुत सारे लोगों ने अपने मरहुमीन के नाम पर चन्दा दिया ताकि इसका सवाब इनके मरहुमीन के हमेसा मिल सके। वहीं दूसरी ओर खुद भी लोग ढलाई कार्य में हाथ बंटाने का कार्य किया। मौके पर हाफिज नूरूल होद हाफिज बरकतुल्लाह, ...