बोकारो, अगस्त 27 -- गोमिया, प्रतिनिधि। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के छोटकी पुन्नू स्थित बसरिया कोचा जंगल में मंगलवार को करीब 19 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान लक्ष्मी कुमारी के रूप में की गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि बीते सोमवार की सुबह युवती खुखड़ी (खाद्य सामग्री) की तलाश में जंगल गई थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। मंगलवार को बकरी चराने गए एक चरवाहे ने जंगल में उसका शव देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बहुत कुछ स्पष्ट हो सकता है। वहीं परिज...