नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- हाल में बाजार में लिस्ट हुई कंपनी जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग के शेयर धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग के शेयर शुक्रवार को BSE में करीब 9 पर्सेंट के उछाल के साथ 401.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। 5 दिन में कंपनी के शेयर 16 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग ने लिस्टिंग के बाद अपना पहला तिमाही नतीजा पेश किया है। कंपनी का वित्तीय नतीजा शानदार रहा है। दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया का भी जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग पर दांव है। लिस्टिंग के बाद पहले नतीजे में 88% बढ़ा कंपनी का मुनाफाजैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर 2025 तिमाही में 98.6 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 88 पर्सेंट बढ़ा ...