शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- कमल प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया। अधिकारियों द्वारा वाहन चालको को नियमानुसार ही वाहन चलाएं। इसके साथ सीट बेल्ट पहनने वाले चालकों को वाहन चलाने वाले व्यक्तियों को फूल देकर सम्मानित किया गया, तथा नियम विरुद्ध चलाने वाले वाहनों की कार्रवाई भी की गई। इस अभियान के अंतर्गत बिना सीट बेल्ट के 32 वाहन और बिना हेलमेट के 98 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। एचएसआरपी के 12 वाहनों के चालान किया। मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह, मालकर अधिकारी, यातायात निरीक्षक आरपी गौतम, विनय कुमार पांडे सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...