दरभंगा, सितम्बर 12 -- दरभंगा। जिला स्तर पर महिला हेल्प डेस्क की सक्रिय एवं सशक्त बनाया जाएगा। गुरुवार को प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी देते हुए महिला आयोग की सदस्य सजल झा ने कहा कि आयोग ने डीएसपी ट्रैफिक एवं सभी थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया है कि महिला हेल्प डेस्क को और अधिक सशक्त बनाया जाए और सभी थानों में महिला सहायता प्रकोष्ठ की हर समय उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होनें कहा कि आयोग यह भी मानता है कि महिलाओं को मिले कानूनी अधिकारों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। गलत या झूठी शिकायतों के मामलों में आयोग निष्पक्ष जांच करेगा और आवश्यकतानुसार न्यायालय को रिपोर्ट भेजेगा, ताकि निर्दोष व्यक्तियों के साथ अन्याय न हो। बताया कि वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ़ वीमेन पूरे राज्य में व्यापक जागरूकता अभियान चलाएगा, जिसमें ग्रामीण एवं शहर...