बाराबंकी, अक्टूबर 3 -- हैदरगढ़। थाना क्षेत्र के इंडियन बैंक सतरही से शुक्रवार की शाम पैदल घर लौट रही महिला के सामने एक महिला ने कपड़ा उड़ाया, इसके बाद वह बेहोश गई। होश आने पर देखा उसके पास रहे 10 हजार रुपये गायब थे। अर्धचेतना अवस्था में लड़खड़ाते हुए महिला घर पहुंची तो उसकी दशा देख कर परिजन आवाक रह गए। जहरखुरानी की शिकार हुई महिला को आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर उसने घटना की जानकारी दी। पैदल बैंक गई थी महिला: हैदरगढ़ थाना के घरकुईयां गांव निवासी प्रीती (32) के पति सुखराम रावत अहमदाबाद में रह कर नौकरी करता है। परिजनों ने बताया कि प्रीती ने घर में रखे 20 हजार रुपये पास के ही सतरही गांव स्थित इंडियन बैंक शाखा में जमा करने जाने की बात जेठानी से कह कर शुक्रवार को बैंक गई थी। बैंक घर से करीब दो किमी दूर है। लड़खड़ाते हुए घर पहु...