औरैया, जनवरी 20 -- अयाना, संवाददाता। सीएचसी अयाना में महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मंजू अवस्थी का विदाई समारोह मंगलवार को गरिमापूर्ण व भावनात्मक माहौल में आयोजित किया गया। लंबे समय तक स्वास्थ्य सेवाओं में निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण के साथ कार्य करने पर सीएचसी परिवार की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने की। उन्होंने स्मृति चिह्न व बुके भेंट कर कहा कि मंजू अवस्थी ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण तथा सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वक्ताओं ने कहा कि उनका अनुभव और कार्यशैली अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...